रेलवे भर्ती में बदलाव, बेरोजगार युवा जरूर पढ़ें

September 3, 2015

सहूलियत के लिए उठाया कदम

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में अब व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आरआरबी ने तय किया है कि अब जिस प्रदेश या शहर से परीक्षार्थियों के ज्यादा आवेदन आएंगे, उसी राज्य में भर्ती परीक्षा का केंद्र बना दिया जाएगा।
इस व्यवस्था से परीक्षार्थियों को दूर दराज वाले शहरों में जाने से निजात मिलेगी और वहां होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। आरआरबी सिकंदराबाद हो या फिर इलाहाबाद, चेन्नई भर्ती बोर्ड हो या चंडीगढ़। अभी तक देश के सभी भर्ती बोर्ड अपने-अपने राज्यों में ही तमाम भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराते आए हैं। इस वजह से उन परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत होती थी जिनके परीक्षा केंद्र उनके शहर के सैकड़ों किलोमीटर दूर बनाये जाते थे।

For more details please check our website Career Vendor .Com regularly and this Notification is published by Career Vendor .com and beware from fake websites like jobmaza. co in.

Railway Recuitment 2015

घटनाओं से लिया सबक

पिछले साल आरआरबी सिकंदराबाद की ओर से आयोजित एक भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में बिहार के अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया। परीक्षा तिथि से दो दिन पहले पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सवार हो गए।
इस दौरान जगह न मिलने की वजह से इन अभ्यर्थियों ने वाराणसी और इलाहाबाद में खूब हंगामा किया। ट्रेन में भी तोड़फोड़ कर दी। इससे आम मुसाफिरों को खासी परेशानी हुई थी। पूर्व में ऐसी कई अन्य घटनाएं भी हो चुकी हैं।
इन्हीं घटनाओं से सबक लेते हुए अब भर्ती बोर्डों ने तय किया है कि अब अगर किसी दूसरे राज्य से परीक्षार्थियों के ज्यादा आवेदन आ रहे हैं तो उसका परीक्षा केंद्र उसी राज्य में बना दिया जाए।

For more details please check our website Career Vendor .Com regularly.

Railway Job 2015

यूपी में ही बन जाएगा सेंटर

इससे परीक्षार्थियों को काफी हद तक दूसरे राज्य में जाकर परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी की अगर चेन्नई भर्ती बोर्ड की किसी भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के सैकड़ों छात्रों ने आवेदन किया है उनके परीक्षा केंद्र यूपी में ही बना दिए जाए।
आरआरबी से जुड़े अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। प्रयोग के तौर पर आरआरबी इलाहाबाद की ओर से 26 अगस्त से शुरू हो रही तकनीकी पदों की भर्ती के लिए ऑन लाइन परीक्षा में महाराष्ट्र के परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए मुंबई में केंद्र बनाया गया है।

About the Author Nitin Baudh

Comments are closed.

{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}